
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेसियों ने मनाया बेरोजगार दिवस के रूप जन्मदिन
मथुरा। होली गेट पर शुक्रवार को जिला, महानगर व युवा कांग्रेस के कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। होली गेट पर युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए पकोड़े तले और सब्जी बेची।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने कहा कि आज देश के युवा को रोजगार देना तो दूर केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण रोजगार में लगे युवा भी बेरोजगार होते चले जा रहे हैं। मोदी सरकार ने युवाओं के सपने को कुचलने का काम किया है। आज समय आ गया है कि युवा इस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर संघर्ष करें। जिला युवा अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस युवाओ के हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है। महानगर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि जल्द ही युवा कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। इस दौरान युवाओं ने पकोड़े तले और सब्जी बेची। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिशुपाल चौधरी, संतोष पाठक, रितेश सनवाल, राहुल ठाकुर, दुर्गेश बघेल, हरीश सारस्वत, सुधांशु फिरोज कुरैशी, अजय मेहरा वाल्मीकि, सोमिल कुलश्रेष्ठ, अभिषेक चतुर्वेदी, हाशिम, नीरज सनवाल, हरजीत सरदार, प्रकाश शर्मा, गौरव ठाकुर, सिम्मी बेगम, गौरव बघेल, बलवीर ठाकुर, जितेंद्र तौमर, सुनील उपाध्याय, सचिन मिश्रा, गौरव दुवे, कपिल यादव, बंटी ठाकुर, सचिन चतुर्वेदी, अजय शर्मा, रामभरोसी चैधरी आदि मौजूद रहे।