
युवाओं ने रैपुरा जाट पर किया मथुरा-आगरा हाईवे जाम
मथुरा। सेना में अग्नीपथ योजना से गुस्साए आगरा के युवाओं ने रैपुरा जाट पर मथुरा-आगरा हाईवे जाम कर दिया है। ये युवा करीब 12रू00 बजे मथुरा-आगरा सीमा पर स्थित रैपुरा जाट पर पहुंचे और हाईवे पर दोनों ओर जाम कर दिया। जिसके कारण मथुरा और आगरा दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई हैं। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी धर्मेन्द्र चौहान ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।
अग्निपथ के जरिए युवाओं की सेना में भर्ती के लिए बनाई गई योजना के खिलाफ गुरुवार दोपहर को युवाओं ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर युवाओं ने आगरा दिल्ली हाईवे पर रैपुरा जाट के निकट जाम लगा दिया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने हाईवे के दोनों ओर जाम लगा दिया। इससे आगरा और दिल्ली से आने वाले जहां के तहां रुक गए। सूचना पर एसडीएम प्रशांत नागर, रिफाइनरी क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। युवाओं ने अधिकारियों से कहा कि 20 जून तक सरकार अपने फैसले को वापस ले अन्यथा मथुरा से सैकड़ों की संख्या में दिल्ली कूच की जाएगी और वहां किसी भी स्थिति तक जाने को हम सभी तैयार है। एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने युवाओं का समझाते हुए जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि युवाओं ने फरह स्थित रैपुराजाट पर जाम लगाया था जिन्हें बिना सख्ती दिखाए वहां समझा बुझाकर हटवा दिया है, यातायात सुचारू करवाया गया है।