मथुरा में बवाल, बस में लगा दी आग, यमुना एक्सप्रेस वे पर पथराव के बाद लाठीचार्ज और फायरिंग, डीएम और एसएसपी ने शांत कराया बवाल

 

मथुरा। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार सुबह हाईवे क्षेत्र के नरहोली चौराहा, छाता, कोसी यमुना एक्सप्रेस-वे में युवाओं ने जमकर हंगामा काटा, उपद्रवी युवाओं ने पुलिस के बेरीकेड डालकर सरकारी बसों और कारों पर पथराव कर दिया। युवाओं ने हाईवे के डिवाइडर की रैलिंग तोड़कर दोनों तरफ की लेन पर कब्जा कर लिया। इससे वाहनों की लम्बी लम्बी लाइनें लग गई और वाहन स्वामी अपनी अपनी जान बचाते नजर आए। पुलिस ने युवाओं को खदेड़ा तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके कारण पथराव में दो दर्जन कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा तीन रोडवेज बसों के शीशे टूट गए। डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर बबाल को शांत कर हाईवे को सामान्य कराकर यातायात सुचारू कराया।

 

गौरतलब हो कि कई दिनों से सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन पूरे देश में चल रहा है। वहीं शुक्रवार को युवाओं ने पहले छाता कस्बे में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसके बाद छाता रेलवे स्टेशन का घेराव कर लिया। ट्रेक घेरकर ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। कोसीकलां में आगरा दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने की कोशिश की लेकिन युवाओं ने किसी की नहीं सुनीं। भरतपुर रोड पर अलवरपुर के पास कोटा से हजरत निजामुद्दीन जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस रेड सिंग्नल के कारण खड़ी थी तभी युवा ट्रेन के पास पहुंच गए ऐसे में ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रहीं बाद में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने युवाओं को समझाया और ट्रेक खाली कराया। उधर मथुरा शहर में एटीवी फैक्ट्री के निकट युवाअें ने आगरा दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे पर दोनों ओर का यातायात करीब एक घंटे से रुका है। जिलाधिकारी व एसएसपी ने युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन युवा अभी तक जाम लगाए हुए हैं। इस बीच एटीवी फैक्ट्री के पास युवाओं ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज करते उन्हें खदेड़ा है। वहीं यमुना एक्सप्रेस-पर बाजना कट पर युवाओं ने जाम लगा दिया। हालांकि यहां पांच मिनट लगे जाम के बाद पुलिस ने खुलावा दिया। लेकिन दोबारा जाम लगाने का युवा प्रयास कर रहे है। इधर पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ने के बाद आगरा दिल्ली रोड टै्रक सामान्य करा दिया है। लेकिन पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं अलग-अलग जगह जाकर जाम लगाने का प्रयास कर रहे है, जिनको मथुरा पुलिस विफल करने में जुटी है। फिलहाल हर जगह पुलिस फोर्स तैनात है।

 

छाता में रेलवे स्टेशन का घेराव, सड़कों पर किया प्रदर्शन

 

छाता कस्बे में युवाओं ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छाता रेलवे स्टेशन पर घेराव करते हुए युवा वहां बैठ गए और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे।

 

 

कोसी में हाईवे किया जाम

 

कोसीकलां में प्रदर्शनकारी युवाओं ने आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान सीओ छाता वरूण कुमार और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन युवाओं ने किसी की बात नहीं मानीं।

 

भरतपुर रोड : हरियाणा रोडवेज की बस में लगाई आग

 

एटीवी कट के निकट हाईवे पर पथराव करने के बाद कुछ युवा भरतपुर रोड पर पहुंच गए और मथुरा भरतपुर रोड पर जाम लगा दिया। यहां पर इन युवाओं ने हरियाणा रोडवेज की एक बस में आग लगा दी। आग लगाने से पहले बस पर पथराव किया गया, जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई और वह बस से कूद कर भागने लगीं। यह बस बल्लभगढ़ से बालाजी जा रही थी। बस के चालक चेतन सिंह ने बताया कि युवकों ने पहले बस पर पथराव किया और फिर आग लगा दी। गनीमत रही कि आग लगने से पहले सभी सवारियां बस से भाग गई थीं।

 

पथराव में बसों और कारों में सवार लोग जान बचाकर भागे

 

एटीवी कट के हाईवे पर पथराव होने पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। बसों और कारों में सवार लोग जान बचाने के लिए या तो सीटों के नीचे घुस गए या भागने लगे। तमाम महिला पुरुष और बच्चे पथराव से बचने को सुरक्षित जगह की ओर भाग रहे थे। अधिकांश गाड़ी चालक अपनी गाड़ियों को वही छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भाग निकले। पथराव थम जाने और हाईवे खुलने पर जब लौटे तो पहासू बुलंदशहर निवासी सुरेंद्र सिंह को अपनी गाड़ी नहीं मिली।

 

मथुरा में बढ़ी निगरानी, नौहझील, मांट- बलदेव हंगामें को लेकर एक्सप्रेस वे पर लगी लम्बी लम्बी कतारें

 

हाईवे के अलावा अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। रेल विभाग भी अलर्ट है। स्टेशनों पर आरपीएफ तैनात की गई है। इसके साथ ही बस स्टैंड समेत अन्य स्थलों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। उधर नौहझील के पास भी यमुना एक्सप्रेसवे पर भी युवाओं ने जाम लगा दिया।

वहीं मांट क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील एवं बलदेव में हुए हंगामे को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर वाहनों को रोका गया है, जिससे टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]