वृन्दावन में एतिहासिक होगा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कार्यसमिति का आयोजन

 

14 देशो के डेलीगेट करेगें महासम्मेलन प्रतिभाग

 

मथुराःवृन्दावन के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की रूप रेखा को अन्तिम रूप देने के लिये एक बैठक की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल तथा प्रदेश अध्यक्ष डा.नीरज वोरा विधायक लखनऊ की मौजूदगी में हुई

23-24 जुलाई को आयोजित होने जा रही अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के आयोजन के लिये बनाई गई रूपरेखा में आने वाले देश विदेश के डेलीगेट को रुकने के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक होटलो में सभी सुविधाओं से परिपूर्ण 400 कमरों की बुकिंग की गई तथा उनकी आगवानी के लिये राया की मशहूर नफीरी तथा ढोल नगाड़े व बैण्डवाजों का प्रबन्ध किया गया है मंच पर बृज की प्रसिध्द रासलीला में विभिन्न तरह की झांकियों के साथ महारास लीला आकर्षण का केन्द्र रहेगी इस कार्यक्रम में संघटन से जुड़े करीब 25 विधायक 12 सांसद व आधा दर्जन से अधिक मत्रींयो सहित अन्य विभूतिया भाग लेने आ रही है रेलवे स्टेशन से आने वाले डेलीगेट व वृज भ्रमण के लिए सैकड़ो गाड़ियो का प्रबन्ध किया गया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी ने कहा कि वृन्दावन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति एतिहासिक होगी हमारा संगठन भारत के अलावा अन्य 14 देशों में भी कार्य शील है वहां से भी डेलीगेट कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के विधायक डा.नीरज वोरा जी ने कहा देश विदेश से आने वाले सभी डेलीगेट को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सभी विन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अलग अलग व्यवस्था के लिये कमेटियां बनाई जा रही है एंव कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष व यूपी के माननीय मुख्यमत्रीं आदित्यनाथ योगी जी के आने की संम्भावना है बैठक में आये मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल व विधायक डा.नीरज वोरा का स्वागत संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं भाजपा नेता रविकांत गोयल ने किया ।सभी पधारे अतिथियों का पटुका एवं बक्के से स्वागत आई वी एफ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल कराहरी वालों ने किया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग व लखनऊ की मुख्य समाजसेवी व रेलवे बोर्ड की पूर्व सदस्य श्रीमती विन्दु वोरा जी ने भी अपने सुझाव रखे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामत्रीं राजीव मित्तल जी,प्रदेश महामत्रीं प्रधान वृजेश गुप्ता चंचल,मनोज अग्रवाल, दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेट्री श्री गिरीश मित्तल जी, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष किशन कुमार मित्तल, विक्रांत जी,महामत्रीं लछमन प्रसाद खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, छोटू जैन, जुगलकिशोर अग्रवाल बैक वाले, दिनेश अग्रवाल भट्टे वाले, भाजपा जिला सहकोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, हेमन्त गुप्ता, महिला सभा की जिला संक्षरिका पुष्पा बंसल, जिला महामंत्री श्रीमती नविता अग्रवाल,अलीगढं की महामत्रीं संगीता गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री रविकांत गोयल ने किया व संचालन जिलाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]