
जाति धर्म से ऊपर उठकर देश हित में एकजुट हों देशवासी : जिंदल
मथुरा। विवादित बयान पर भाजपा से निष्कासित नेता नवीन जिंदल मंगलवार को सपरिवार सहित ठाकुर बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं देश की खुशहाली एवं अमन चैन की कामना की।
गौरतलब हो कि नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में ट्वीट करने के बाद सुर्खियों में आए पूर्व भाजपा नेता नवीन जिंदल मंगलवार परिवार के साथ वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे जहां वह पूरे भक्ति भाव में नजर आए। पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुस्लिम पैगंबर के संबंध में दिए गए बयान के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हिंदू देवी देवता विरोधी मानसिकता के लोगों ने जिस तरह से अपशब्द एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया, उसी मानसिकता के लोगों से उन्होंने सवाल पूछा था न कि किसी धर्म या पंथ के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना उनका उद्देश्य था। कहा कि वह सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखते हैं।
जिंदल ने कहा कि आज पूरे देश में और विश्व के अलग-अलग देशों से लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूरे परिवार को फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां मिल रही हैं। पुलिस जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी उन्हें पूरा भरोसा है।