
उघोगपति कांग्रेस नेता महेश पाठक के फ़ार्म हाउस पर चौकीदार की मौत
मथुरा। महानगर के प्रमुख उघोगपति कांग्रेस नेता महेश पाठक के सुरीर में स्थित कृषि फार्म हाउस में चौकीदार की करंट नुमा तार फेंसिंग से चिपक कर मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है। कम्पनी के लीगल एडवाइजर राकेश तिवारी ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मृतक का नाम इरोली गुर्जर निवासी एदल पुत्र भूदेव बताया जाता है ।
डियूटी समाप्त होने के पश्चात चौकीदार जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। परिजनों को उसका शव खेत मे लगे विघुत तारों के बीच में पड़ा दिखाई दिया जिसे देख सभी के पैरो तले जमीन निकल गई । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी। कड़ी मशक्क्त के बाद शव को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि मृतक कई वर्षो से फार्म हॉउस पर चौकीदारी का कार्य करता था । बताया जाता फार्म हाउस पर सुरक्षा की दृष्टि से समूची चहारदीवारी पर हल्का सा विधुत करंट प्रवाहित रहता है समझा जाता है रात को नींद के झोंके में पेशाब करने के दौरान वह दीवार से छुल गया।