
निर्धन ब्राह्मण कन्या विवाह के लिए सहयोग प्रदान किया
मथुरा ब्रह्म भारती पत्रिका के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी पंडित विनोद गौड़ व उनकी पत्नी श्रीमती प्राची गौड़ जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ब्रह्मा समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत द्वारा निर्धन ब्राह्मण कन्या के विवाह में सहयोग प्रदान किया सहयोग के रूप में साड़ियां, पुरुषों के वस्त्र क्रोकरी दैनिक उपयोग हेतु बर्तन व आर्थिक सहायता कन्या दान स्वरूप प्रदान किए पंडित विनोद गौड़ समय-समय पर विप्र समाज के लिए चिकित्सा शिक्षा आज के लिए भी सहयोग करते रहते हैं अपने गोविंद नगर महाविद्यालय स्थित आवास पर कन्या के माता-पिता को उनके द्वारा सहयोग सामग्री प्रदान की इस अवसर पर ब्रह्मा भारती पत्रिका के प्रबंध संपादक महेंद्र दत्ताचार्य सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान के सचिव श्री नारायण प्रसाद शर्मा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित अमित भारद्वाज श्री राज नारायण गौड़ शसुरेश चंद्र गौड़ रमाकांत गौड़ विशाल तिवारी आदि मौजूद थे साथ में ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा एवं महामंत्री बबीता गॉड जी इस अवसर पर मौजूद रहे