सामुहिक विवाह सम्मेलन में 32 वर वधु हुए एक दूजे के

 

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह सम्मेलन सम्पन्न 

 

 

मथुरा//बरसाना राजधानी दिल्ली की प्रमुख सामाजिक संस्था श्री बरसाना धाम फाउण्डेशन द्वारा उ.प्र के मथुरा जिले में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत राधारानी की जन्मस्थली बरसाना के में आज 32 कन्याओं का सामूहिक शुभ विवाह आचार्य विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में पाणिग्रहण संस्कार कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने विशेष रुप से शामिल होकर नव दम्पत्ति को सुखमय वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया।

बरसाना के राधा बिहारी इंटर कालेज में श्री बरसाना धाम फाउण्डेशन द्वारा सभी 32 नवदम्पत्तियों को सिंगल बैड, गद्दा, टी.वी, सिलाई मशीन, लोहे की अलमारी, पंखा, डिनर सैट, सहित गृहस्थी से जुड़ी हर छोटी बड़ी वस्तु भेंट स्वरुप दी गई। इस सामूहिक विवाह के मौके पर फाउण्डेशन के चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल सहित अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महासचिव एसपी जालान, टी.आर.मित्तल उपाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश कौशिक उपाध्यक्ष, एस.पी.जालान महासचिव, ललित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, सुधीर सिंह (थानाप्रभारी, बरसाना),राजीव आंधीवाल, हरीश गोयल, डा. विनोद गुप्ता, एस.सी. गुप्ता,सहित समिति के लोगो ने व्यवथाओं को बनाए रखा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने फाउण्डेशन के कार्यो की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि फाउण्डेशन द्वारा अभावग्रस्त कन्याओं का सामूहिक विवाहोत्सव आयोजित किया जाना तो सामाजिक व धार्मिक कार्य है ही , इसके साथ फाउण्डेशन द्वारा यहां जो विकास की गंगा बहाई जा रही है , उसके लिए फाउण्डेशन बधाई का पात्र है। बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है। सरकार ने सामूहिक विवाह करने वाले जोड़ो को 35 हजार रुपये देने का कार्य किया है। ऐसे कार्यक्रम समाज मे होने चाहिए।

इस मौके पर फाउण्डेशन के चेयरमैन श्री जय भगवान गोयल ने बताया कि श्री बरसाना धाम फाउण्डेशन ने बरसाना धाम को गोद लेकर इसके चहुँमुखी विकास का जिम्मा ले रखा है और श्री जी के मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ गांव के विकास, यात्रियों की सुविधाओं के कार्यो के साथ-साथ ऐसे सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन आगे भी करती रहेगी। उन्होनें कहा कि फाउण्डेशन ने बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, और बेटी-बसाओ के अपने स्लोगन पर कार्य करने के साथ ही स्वच्छता अभियान व शौचालयों के निर्माण पर भी ध्यान दे रहा है।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, ललित अग्रवाल, भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिय, कन्हैयालाल गोयल, धर्मवीर अग्रवाल, मनोज, राजकमल गुप्ता, अशोक गोयल, राम प्रिया दास आदि सन्त मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]