
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम बघेल पर हुआ जानलेवा हमला
मथुरा। सावन माह में तेजोमहालय (ताजमहल) पर सावन के महीने में जल अभिषेक का दावा करने वाले अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेता पर शनिवार की कल रात अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात श्याम बाबू अपने दोस्त राकेश के साथ बाइक से वृंदावन से लौट रहे थे देवी पूरा के पास उन पर लाठी-डंडों से हमला किया गया पुलिस इस घटना की से जांच कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा और संगठन मंत्री राजकुमार सिंह ने मथुरा निवासी प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा, मीडिया प्रभारी रजत शर्मा, और जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी को हॉस्पिटल में जाकर जानकारी लेने का निर्देश दिए। वहीं उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने बताया कि श्याम बाबू बघेल के पिता द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर नामज़द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्याम बाबू को मथुरा से जयपुर के हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया है। वहीं जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी ने कहा कहा हमारे संगठन के कार्यकर्ता श्याम बघेल के साथ जो ये जानलेवा हमला हुआ है, इसकी हम कड़ी निंदा करते है,
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा मीडिया प्रभारी रजत शर्मा जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी मौक़े पर पहुँच कर उनके माता-पिता से मुलाकात की और इस दु:ख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।