
नरहोली कट बंद कराए जाने के विरोध में रालोद नेता संग दर्जनों लोगों ने डीएम और सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध
मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाईवे कट को बंद किए जाने को लेकर बुधवार दर्जनों लोगों के साथ रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह जिलाधिकारी से मिले और सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा है कि जब तक नरहौली चौराहे पर अंडरपास या फ्लाईओवर नहीं बन जाता तब तक इस कट को बंद न किया जाए। कट बंद होने से दर्जनों कॉलौनी और गांव के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
थाना हाइवे चौराहा के कट को बंद करने के विरोध को लेकर आज सैंकड़ों लोग डीएम नवनीत सिंह चहल और सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा से मिलने पहुंचे और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करते ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान डीएम नवनीत सिंह ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि बिना उनसे बात किए एनएचएआई के अधिकारी थाना हाइवे कट को बंद नहीं करेंगे। जैसी व्यवस्था है वैसी ही व्यवस्था बनी रहेगी,, इसके बाद सैंकड़ों लोग सांसद हेमा मालिनी के कार्यालय पर पहुंचे और एनएचएआई के द्वारा हाईवे पर रह गए एकमात्र कट को बंद करने को लेकर विरोध किया तो सांसद प्रतिनिधि ने एनएचएआई ऑथारिटी से वार्ता करके जब तक कोई समुचित व्यवस्था ना हो जाए, तब तक कट को बंद ना करने के लिए कहा। इस दौरान डीएम कार्यालय और सांसद कार्यालय पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, कुंवर नरेन्द्र सिंह, मुकेश कुशवाह आदि दर्जनों कॉलौनी के लोग मौजूद रहे। रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा टाउनशिप से जयगुरूदेव तक आठ किमी. तक लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरहौली को छोड़कर और कोई कट नहीं है जिससे इसके आसपास बसी कॉलौनी प्रहलाद नगर, एटीवी के पीछे की कॉलौनियों प्रिया नगरी जैंसी कॉलौनियों के साथ-साथ तारसी अडूकी गिरजापुर व भरतपुर मार्ग से लगी कॉलौनी में रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जहां नरहोली चौराहे से टाउनशिप कट छह किलोमीटर दूर है वहीं जय गुरूदेव कट दो किमी दूर है ऐसे बेवजह लोगों को कई किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को जहां असुविधा होगी।