
नौहझील में गेल इंडिया के निदेशक का हुआ जोरदार स्वागत
मथुरा। नौहझील में रविवार को गेल इंडिया लिमिटेड के निदेशक व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेर सिंह चौधरी का कस्बा नौहझील पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा नेता व प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के अध्यक्ष मनीष जिंदल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए गेल इंडिया लिमिटेड के निदेशक शेर सिंह चौधरी ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया दोगुनी तेजी से दौड़ रहा है। कानून व्यवस्था में बेहतर सुधार हुए हैं। इस दौरान आरएसएस के जिला सम्पर्क प्रमुख विवेक जिंदल, युवा भाजपा नेता पवन अग्रवाल, नीरज चौधरी, मनोज चौधरी, रवि अग्रवाल, मयंक जिंदल, पवन चौधरी, पीयूष यादव, भोला आदि उपस्थित थे