
यमुनापार में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी एमवीडीए ने ध्वस्त की
मथुरा। गुरुवार को थाना जमुनापार के अंतर्गत लक्ष्मी नगर पुलिस चौकी के सामने श्री सूरजपाल, अर्जुन सिंह व अन्य द्वारा कुंजन नगर के नाम से अवैध कॉलोनी का निर्माण लगभग ८००० वर्ग मीटर में किया जा रहा था जिसे प्राधिकरण द्वारा लगातार रुकवाया गया एवं कार्यवाही करते हुए वाद संख्या 23/2022-23 योजित किया गया। कार्य बंद न करने और ना कोई शमन मानचित्र जमा करने के कारण प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनी के 26 मई में ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए। ज़िलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन,थाना यमुना पर पुलिस बल के सहयोग से कॉलोनी में बनी सड़क व कार्यालय को ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही में क्षेत्रीय अभियंता सुनील कुमार शर्मा व मनीष तिवारी, दिनेश गुप्ता , अशोक चौधरी अवर अभियंता उपस्थित रहे।