नौहझील थाने में तैनात सिपाही का शव फंदे से लटका मिला

पिता ने लगाया साथी सिपाही पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

मथुरा। थाना नौहझील में तैनात सिपाही का शव गांव में स्थित उसके किराए के मकान में लटका मिला है। मृतक सिपाही अपने साथी रोहित के साथ यहां रह रहा था। सिपाही मेरठ जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। वहीं पोस्टमार्टम पर मृतक के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है।
विदित रहे कि मेरठ जिले के थाना बहसूमा के बरावली गांव का रहने वाला आशीष कुमार (25) पुत्र रविंद्र सिंह यूपी पुलिस ने सिपाही के पद पर तैनात था। उसकी तैनाती इस समय नौहझील थाना में थी। वह नौहझील में किराए के मकान पर साथी सिपाही रोहित के संग रह रहा था।
थाना नौहझील पर तैनात 25 वर्षीय सिपाही आशीष बुधवार को ड्यूटी कर वापस अपने कमरे पर पहुंचे। आशीष ने नौहझील कस्बे में ही कन्हैया पाठक के मकान में एक कमरा किराए पर ले रखा था। देर रात आशीष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सिपाही आशीष का शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना नौहझील पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कमरे को खोलकर देखा तो आशीष का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना नौहझील पर तैनात सिपाही आशीष पुत्र रविंद्र सिंह मेरठ जनपद के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव बराबली का रहने वाला था। 2020 बैच के सिपाही आशीष की 28 मई 2021 को थाना नौहझील में तैनाती हुई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मेरठ से मथुरा पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। आशीष के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। राजेंद्र सिंह ने बताया कि आशीष के साथ उनके पास के ही गांव का रहने वाला रोहित रहता था। रोहित भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है और नौहझील थाना में ही सिपाही है। आशीष और रोहित का बुधवार की रात को झगड़ा भी हुआ। राजेंद्र सिंह के अनुसार आशीष के होठ और घुटनों पर चोट के निशान हैं। आशीष के पिता ने बताया कि उनके बेटे की हत्या हुई है और रोहित ने हत्या की है। एस पी देहात श्रीश चंद ने बताया कि आरक्षी आशीष का शव पंखे से लटका मिला है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]