विधायक श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल में अपने निधि से दो दी एंबुलेंस , किया उनका लोकार्पण

बहन-बेटियों की सुविधा व सुरक्षा मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता: पं. श्रीकान्त शर्मा

मथुरा। विधायक मथुरा वृंदावन श्रीकांत शर्मा आज जिला अस्पताल पहुंचे यहां उनको अपनी विधायक निधि से लाई गई दो एंबुलेंस का लोकार्पण करना था वही विधायक श्रीकांत शर्मा ने जब अस्पताल के सीएमएस से जानकारी ली तो पता चला कि उनमें ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं है इसको लेकर विधायक श्रीकांत शर्मा नाराज हो गए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के  निर्देश दिए वहीं विधायक श्रीकांत शर्मा की नाराजगी से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया आनन-फानन में एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी उपकरण रखवाय गए उसके बाद विधायक श्रीकांत शर्मा ने एंबुलेंसो का किया लोकार्पण तत्पश्चात विधायक श्रीकांत शर्मा ने स्वास्थ्य डी जी हेल्थ से फोन पर बात करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधा जल्द से जल्द बेहतर हो वहीं उन्होंने मीडिया को बताया  कि करीब 31 लाख रुपये की लागत से आये दोनों वाहन गर्भवती बहनों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस आने से गर्भवती बहनों को दूरदराज के इलाकों से अस्पताल आने में कोई असुविधा नहीं होगी, 24 घन्टे इनकी उपलब्धता रहेगी।

उन्होंने कहा कि बहनों व बेटियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए मोदी-योगी सरकार समर्पित हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक 15,000 रुपये की राशि दी जा रही है।   

वहीं जिला अस्पताल की महिला  चिकित्सा अधीक्षक ऋतु कात्यान ने बताया की दो एंबुलेंस से महिला को अस्पताल लाने में काफी लाभ मिलेगा वहीं सीएमओ डॉ एके वर्मा ने बताया अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर हो रही है और बेहतर कैसे हो इसके प्रयास किए  जा रहे है 

इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी राजू यादव , पार्षद मदनमोहन श्री वास्तव , चिंताहरण चतुर्वेदी ,विजय शर्मा पार्षद , मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल कृष्णमणि सूबेदार मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , यज्ञदत्त कौशिक , पवन हिंडौन , कुलदीप पाठक , नितिन चतुर्वेदी ,आशीष शर्मा , दिनेश सागर, महेश दास , गोपाल मेंबर , अभिषेक चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]