
आगरा कमिश्नर ने मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर पहुंचे गोवर्धन, श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा
मथुरा। गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। रविवार की देररात मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर अधीनस्थों को जहां निर्देश दिए है वहीं उन्होंने सोमवार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए मेला में आगंतुकों के लिए पानी व अन्य व्यवस्थाओं को परखा।
विदित रहे कि 8 जुलाई से 14 जुलाई कर वार्षिक मुडिया पूर्णिमा मेला लगने जा रहा है। मेले में सात दिन के अंदर लगभग 80 लाख के करीब कृष्ण भक्त गिरिराज धाम पहुंचकर गिरिराज परिक्रमा करते हैं। जिसे लेकर मथुरा जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटा है। महज आज से पांचवें दिन मुडिया पूर्णिमा मेला शुरू हो जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ का सैलाब उमड़ने लगेगा।
मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने सोमवार गोवर्धन पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने गोवर्धन नगर पंचायत द्वारा मानसी गंगा पर की जा रही बैरिकेटिंग और श्रद्धालुओं के स्नान के लिए लगाए गए फव्वारों का निरीक्षण किया। इसके बाद कमिश्नर राधाकुंड परिक्रमा मार्ग के कुसुम सरोवर पहुंचे। जहां पर पर्यटक विभाग द्वारा लाइटिंग और सरोवर के चारों तरफ बैरिकेटिंग की गई है। उन्होंने इसकी सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। कमिश्नर ने अधूरे पड़े कामों को निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान गोवर्धन उप जिलाधिकारी सन्दीप वर्मा, क्षेत्रधिकारी गौरव त्रिपाठी, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आलोक वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।