कुश्ती बृज की प्राचीन कला ग्रामीण स्तर पर हो खेलकूद प्रतियोगिता : डॉ देवेंद्र शर्मा

 

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं प्रदेश के राज्य मंत्री डा. देवेन्द्र शर्मा जिला बाल केसरी शताब्दी कुश्ती प्रतियोगिता किया पहलवानों का उत्साहवर्धन

 

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से स्वर्गीय श्री माधव सिंह बाबूजी के 65 वें जन्मदिन के अवसर पर जिला बाल केसरी शताब्दी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रविवार आर एस डी पब्लिक स्कूल गांव नगला माना किया गया। जिसमें जनपद के बाल पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व बाल पहलवानों के हाथ मिलवा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कुश्ती ब्रज की प्राचीन कला है इसका विकास होना चाहिए और खेलकूद प्रतियोगिताएं अधिकतर ग्रामीण स्तर पर होनी चाहिए जिससे ग्रामीण खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सके मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेंद्र शर्मा जी का आयोजक खेल गुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व शेख शेखर अशोक पहलवान महासचिव जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा द्वारा पटुका , पगड़ी, तस्वीर भेंट कर सम्मान किया साथ ही सभी गुरु खलीफाओं व पहलवानो का सम्मान किया शेखरअशोक पहलवान महासचिव जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा ने बताया इस खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता में 30 से 35 किलो ग्राम भार वर्क के 200 से अधिक पहलवानो ने भाग लिया प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही कोच की भूमिका में भगवान सिंह कोच , भूपेंद्र मिश्रा कोच साहब उपस्थित रहे इस अवसर पर उम्मेद खलीफा , महाराज सिंह , नानिक चंद भगत जी , भानु शर्मा , अंकित पहलवान , भोले पहलवान , बंटी पहलवान , जयभगवान पहलवान , लक्ष्य पहलवान , हुबब्बी पहलवान , कन्हा पहलवान , विष्णु पहलवान आदि उपस्थित थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]