
बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा – दिनेश शर्मा हिंदू महासभा
मथुरा। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा दिनेश शर्मा ने कहा इस बार जो बजट दिया गया है उसमें इनकम टैक्स में छूट दी गई है जिससे प्रत्येक को वर्ग को फायदा होगा. इसमें गरीबों का ध्यान रखा गया है. पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाया गया है. पीएम ग्रामीण सड़क योजना का बजट बनाया गया है. मोटे अनाज को बढ़ाने पर जोर दिया गया है. सभी वर्गों के लिए है यह बजट. टैक्स देने वालों की संख्या में इजाफा होगा. रेलवे का स्ट्रक्चर मजबूत होगा. ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बचेगा. इस बजट से गरीब किसान मजदूर को फायदा होगा और मध्यमवर्गीय परिवार को रोजगार के अवसर मिलेंगे. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा विपक्ष इस बजट की बुराई कर रहा है जबकि ये बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. इस बजट में महिला सशक्तिकरण पर बहुत जोर दिया गया है और रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे.