
फर्जी ट्रांसपोर्टर बन व्यापारियों का माल हड़पने वाले को पुलिस ने नगदी व माल सहित किया गिरफ्तार
मथुरा। फर्जी ट्रांसपोर्टर बन व्यापारियों का माल हड़पने वाले कथित ट्रांसपोर्टर को पुलिस ने नगदी व माल सहित गिरफ्तार किया है। महानगर के थाना जमुनापार क्षेत्र अन्तर्गत अनाज मण्डी स्थित बसन्त लाल राजकुमार नामक फर्म ने अक्टूबर में गोकुल बैराज स्थित श्री बंशी बाबा ट्रांसपोर्टर एण्ड कमीशन ऐजेंट से धान भेजने के लिये एक ट्रक लिया जिसमें 350 धान के बोरों को लाद कर पानीपत के लिए रवाना कर दिया लेकिन तीन दिन बाद भी
धान अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा जो धान स्वामी ने इसकी शिकायत थाना जमुनापार में की। पुलिस तहकीकात में पता चला कि ट्रक स्वामी ने ट्रांसपोर्टर को फोन पर बताया था कि उसके पास ट्रक खाली है कोई भाड़ा हो तो बताओ इस पर ट्रांसपोर्टर ने उसके ट्रक को धान लादने के लिये भेज दिया जिस ट्रक पर धान लादा गया था उस पर नम्बर प्लेट फर्जी थी। पुलिस ने पशु पेंठ लक्ष्मी नगर से ट्रक स्वामी सोनू उर्फ रणजीत पुत्र दिगम्बर निवासी पचावरी थाना सादाबाद हाथरस हाल निवासी बैकुण्ठ धाम सौंख रोड मथुरा को मय केन्द्रा ट्रक 100 बोरी धान 205 लाख की नगदी व दो फर्जी नम्बर प्लेट व एक अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर डा. अरविंद कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना करने वाले का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है कि इसने ऐसी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पत्रकार वार्ता में सीओ सदर प्रवीन मलिक भी उपस्थित थे।