
कार्डधारकों को समय पर और पूरा राशन मिले : पं. श्रीकान्त शर्मा
– अनियमितता मिलने पर राशन डीलर व संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय हो
– डीएम लगातार करें औचक निरीक्षण
मथुरा।विधायक मथुरा-वृंदावन पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को मथुरा में जनहित में जयसिंहपुरा स्थित राशन दुकान का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर उन्होंने डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्डधारकों ने शिकायत की कि आवंटन के लिए सिर्फ चावल और गेहूं ही उपलब्ध है। तेल, चना और नमक नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने महीने में दो दिन ही राशन आवंटन की शिकायत की। जिसके कारण बहुत लंबी लाइन थी और कार्डधारक 5 से 6 घंटे से प्रतीक्षा कर रहे थे।
पंडित श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि योगी सरकार की मंशा है कि कार्डधारकों को समय पर और पूरा राशन मिले। वितरण में हो रही अनियमितता सरकार की मंशा के विपरीत है। डीएम, जनहित में आमजन की शिकायतों के आधार पर जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सम्मानित कार्डधारकों को उनका हक मिले इसलिए आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
सभी राशन दुकानें नियम के तहत राशन वितरण करें। डीएम स्वयं भी निरीक्षण करें। अनियमितता मिलने पर राशन डीलर के साथ-साथ विभागीय अधिकारी की भी जवाबदेही तय करें।