
मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चो को खुराक पिला कर किया अभियान का शुभारंभ
मथुरा में शुरू हुआ पोलियो प्रतिरक्षण अभियान
मथुरा। पोलियो प्रतिरक्षण अभियान एक बार फिर से रविवार से शुरू हो गया। छह दिन चलने वाले अभियान में पहले दिन सदर स्थित प्राइमरी स्कूल के बूथ पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड़ एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वर्मा ने उपस्थित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पोलियो प्रतिरक्षण अभियान प्रभावित था। इस वजह से पांच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाई जा सकी थी। अब कोरोना संक्रमण कम होने के बाद शासन ने पोलियो अभियान 20 मार्च से शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। रविवार को पूरे जनपद में 1368 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी अन्य पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले भर में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में लगभग 4.79 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद में अभियान के पहले दिन 1368 बूथों पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। सी एम ओ ने बताया कि अभियान के आखिरी पांच दिन 848 टीमें घर-घर जाकर भ्रमण करेंगी और बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएंगी। इससे पूर्व रविवार की सुबह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुनीश पौरुष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर पोलियो अभियान के जनजागरूकता हेतु माइकिंग लाउडस्पीकर के साथ रिक्शा रैली रवाना की उन्होंने बताया कि पोलियो की दवा पाँच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है। यह दवा जन्म पर, छठे, दसवें व चौदहवें सप्ता्ह में फिर 16 से 24 माह की आयु में बूस्टर की खुराक दी जानी चाहिए। पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर शहरी स्वास्थ मिशन के नोडल डॉ अनुज चोधरी , उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर पारुल मित्तल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह डब्लू एच ओ के एस एम ओ डॉक्टर संदीप ठक्कर ,यूनिसेफ डी एम सी परवीन सना , सुनिता यादव , राजेंद्र उपाध्याय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।