
कार और मोटरसाईकिल की भिड़ंत में लगी आग
मथुरा। महावन बलदेव रोड पर बलदेव क्षेत्र के बलदेव पब्लिक स्कूल के समीप कार एवं बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक में अचानक आग लग गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार को रामकुमार निवासी ब्रह्मांड घाट महावन एवं भगवती प्रसाद निवासी ऊपरकोट महावन दोनों एक ही बाइक से दाऊ बाबा के दर्शन कर बलदेब से महावन वापस लौट रहे थे। महावन की ओर से बलदेब की तरफ तेज रफ्तार से एक वैगनआर कार जा रही थी। बलदेव पब्लिक स्कूल के समीप दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख सड़क पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए। काफी संख्या में भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। हादसे से बाइक रोड़ पर घिसटती हुई काफी दूर तक चली गई और उसमें एकदम से आग लग गई। धीरे धीरे पूरी बाइक में लग गई और वह जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बलदेव थाना निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव बाइक सवारों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है कार चालक मौके से फरार हो गया। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।