
तेज आंधी के बाद हुई हल्की बारिश, मिली गर्मी से राहत, पेड़ गिरा कार पर
मथुरा। जिले में गुरुवार तेज आंधी के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। गोवर्धन क्षेत्र में आई आंधी के कारण एक पेड़ कार पर गिर गया जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार की शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। बदले मौसम के कारण मथुरा के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई तो कहीं कुछ बूंद ही पड़ी। बदले मौसम के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। गोवर्धन मथुरा रोड पर अचानक आई आंधी से नहर के पास बनी सरकारी ट्यूबवेल पर लगा नीम का पेड़ गिर गया । जिसके कारण पेड़ के नीचे खड़ी सेंट्रो कार उसकी चपेट में आ गई। पेड़ गिरने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बॉक्स
मथुरा : तेज तूफानी आंधी में उड़ा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल
मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत गांव खामनी समीप नगला काशी में 22 वर्षीय युवक गुरुवार शाम आई आंधी में उड़ गया। जो आगे आसमान से नीचे गिरा तो उसको गंभीर चोटे आई है। जिसे आनन फानन में लोगों ने सिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिजनों के मुताबिक गुरुवार सांय 4 बजे करीब आई तुफानी आंधी में हरिओम पुत्र वीरी सिंह अपने मकान की दूसरी मंजिल पर तीन शेड को पकड़ कर खड़ा था । तेज आंधी के चलते वह टीन के साथ 40 मीटर उड़कर बाहर सड़क पर आ गिरा । जिससे उसकी पैर की हड्डी टूट गई , वहीं सिर में गंभीर चोट आ गई । हरिओम को गोवर्धन चौराहे स्थित सिटी हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती किया गया है । जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है ।