बीएसए डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बने रवीश शर्मा

 

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान परिणाम में हासिल किया चतुर्थ स्थान

मथुरा। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा परिणाम में भौतिक विज्ञान के कुल 96 पदों में  डा. रवीश शर्मा ने चतुर्थ स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अब प्रदेश के राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय बीएसए कालेज में उन्हें भौतिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति मिली है। शनिवार को उन्होंने अपना नियुक्ति पत्र हासिल कर कार्यभार संभाला। उनकी इस सफलता पर कालेज प्रबंधन व परिवार के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर उनका स्वागत किया।

शहर के बैंक कालोनी, महोली रोड निवासी डा. रवीश शर्मा स्टेट बैंक आफ इंडिया में मैनेजर रहे बीएस राजोरिया के पुत्र हैं। प्रारंभ से ही मेधावी रहे डा. रवीश शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड के आर्मी स्कूल से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही बीएससी एवं एमएससी की परीक्षा बाबू शिवनाथ अग्रवाल महाविद्यालय से प्रथम श्रेणी में ही उत्तीर्ण की है। उनके शोध पत्र भी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी नियुक्ति पर कालेज के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ,भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. खुशवंत सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डा. बीके गोस्वामी, रसायन विभागाध्यक्ष डा. बबिता अग्रवाल, समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा, भाजपा नेता हरीश शर्मा, सुकांत शर्मा, अनुराग पाठक, महादेव शर्मा, मोरमुकुट शर्मा, श्रीकृष्ण राजोरिया, प्रमोद गौड़, प्रेमहरी शर्मा, नीरज परमार, एड. घनेंद्र गौतम, नरेंद्र राजोरिया, उमेश राजोरिया, मनोज शर्मा सनी, अमित चौधरी, डा. कृष्णकांत शर्मा, डा. मीणा, सुरेंद्र पाल शर्मा, डा. एसके कटारिया, डा. विद्योत्मा, डा. प्रवीन शर्मा, डा. शिवराज भारद्वाज, डा. केवाई सिंह, डा. जसवंत सिंह, डा. अशोक कौशिक, डा. एसके राय, डा. बीपी राय, डा. सुनीता शर्मा, डा. रुचि अग्रवाल, डा. पंकज पाठक, आशू द्रोण आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]