
कान्तानाथ चतुर्वेदी को विश्व हिन्दू परिषद् महानगर का मठ मंदिर प्रमुख बनाये जाने पर हर्ष वं शुभकामनाएं
मथुरा। विश्व हिन्दू परिषद महानगर मथुरा के मठ मंदिर प्रमुख पद पर श्री दीर्घ विष्णु मंदिर के सेवायत महंत एवं चतुर्वेदी समाज के सरदार,तीर्थ पुरोहित समाज और बृज पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष कान्तानाथ चतुर्वेदी को नियुक्त किए जाने पर मथुरा वृन्दावन संतो के आर्शीवाद एवं धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं एवं मथुरा-वृंदावन के गणमान्य नागरिकों और राजनैतिज्ञ जगत ने शुभकामनाएं दी है साथ ही उनके धार्मिक क्षेत्र में कुशल व्यक्तित्व और उनकी धार्मिक सामाजिक सोच की सराहना करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की गयी है।
परम् पूज्य संत श्री राधा बिहारी दास जी महराज टटिया स्थान वृंदावन, परम् पूज्य श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर पुरूषोत्तम लाल महाराज,पूज्य संत फलाहारी दास जी महराज वृंदावन, सुतीक्षण दास महराज सुदामा कुटी वृन्दावन,श्री मदनमोहन दास महराज धीर समीर आश्रम वृंदावन, पूज्य संत राजा बाबा,महंत श्री राधाकांत गोस्वामी, आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने अपना आर्शीवाद प्रदान किया है।
साथ ही उ.प्र.सरकार के केविनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जी,पूर्व उर्जा मंत्री कांत शर्मा जी विधायक मथुरा-वृंदावन,उ.प्र.बाल कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ,उ.प्र.व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, प्रमुख उधोगपति महेश चंद्र अग्रवाल कराची वाले, जयंती प्रसाद अग्रवाल, सतीश बृजवासी, एस. के.शर्मा,सुनील कुमार अग्रवाल स्वीटी सुपारी,श्याम बाबू अग्रवाल कोषदा ज्वैलर्स,अनिल अग्रवाल प्रेस वाले, हिंदू वादी नेता संस्कृत भारती के महानगर अध्यक्ष आचार्य बृजेन्द्र नागर, दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के महासचिव/सेवायत बालकृष्ण चतुर्वेदी (कैटर्स), महाप्रबंधक/सेवायत लालकृष्ण चतुर्वेदी (कृषि व्यापारी), आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी,राम राज्य परिषद के महामंत्री देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी आदि शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।