
सुरीर केतवाली पुलिस ने पकड़े दो वारंटी
मथुरा। सुरीर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान दो वारंटियों को उनके मकान से पकड़ा है। विदित रहे कि दोनों वारंटियों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत अपर जिला न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना सुरीर के नेतृत्व में उ0नि0 किशोर कुमार गौतम मय पुलिस टीम द्वारा कृष्णमुरारी पुत्र राधाचरन, राजू पुत्र भूदेव नाई निवासीगण सुरीर विजऊ को बीतीरात उनके मकान से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के विरूद्ध न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष सं0 08 मथुरा वाद सं0 एस0टी0 न0 3649/2019 धारा 57/70 खनन अधिनियम व 379/411 भादवि0 चालानी थाना सुरीर मथुरा में गैर जमानती वारंटी प्राप्त है। दोनों को गिरफ्तार कर विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।