
परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की जेबों में डंका मारने वाले दो शातिर पुलिस ने पकड़े, तीन चोरी के मोबाइल बरामद
मथुरा। गोवर्धन सप्तकोसीय परिक्रमा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गोवर्धन पुलिस ने सकरवा रोड से चोरी के तीन एन्ड्रोइड मोबाईल फोन के साथ पकड़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा श्री अभिषेक यादव’ द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बीतीरात सकरवा रोड़ कस्बा गोवर्धन से वीकेश पुत्र हरिमोहन उर्फ गीते निवासी ग्राम छोटी मुडलिया थाना नौहझील, सोनू पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम अस्तावन थाना कुम्हेर जनपद भरतपुर तीन एन्ड्रोइड मोबाईल के गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह भीड का फायदा उठाकर परिक्रमार्थियो के मोबाइल चुरा लेते है और राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते है। बरामद मोबाईलों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।