
वाहनों की चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चार मोटरसाईकिलें, एक स्कूटी, ऑटो बरामद
मथुरा। विभिन्न स्थानों से वाहनों को चुराकर सस्ते दामों में बेचकर धन अर्जित करने वाले गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को मंगलवार केतवाली पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी की चार बाइकें एक स्कूटी और ऑटो पुलिस ने बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में मंगलवार चौकी कृष्णानगर उ0नि0 अजय अवाना मय टीम द्वारा भूतेश्वर जल निगम के किनारे रेलवे लाइन से राहुल पुत्र जितेन्द्र निवासी चुरियाना मौहल्ला वाल्मीकि बस्ती और यहीं के अजीत पुत्र जीतू और श्याम सुंदर उर्फ नहने पुत्र ओमप्रकाश निवासी ज्योति नगर कॉलौनी सौंख रोड को गिरफ्तार कर बिना नम्बर की चार बाइकें बरामद किए हैं। जिन पर नम्बर लेट नहीं है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से एक स्कूटी व ऑटो भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकारा कि यह सभी वाहन उन्होंने चोरी किए हैं और इन्हें बेचने की योजना बना रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए गैंग के सदस्य 2019 से सक्रिय हैं और इनके खिलाफ चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्रों की तस्करी सहित 11 मुकद्में जिले के विभिन्न थाने में दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपित वाहनों की चोरी कर उन्हें मथुरा के अलावा आगरा, हाथरस, भरतपुर, हरियाणा में सस्ते दामों में बेचकर धन अर्जित करते है। इनकी गिरफ्तारी के में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह, कृष्णा नगर चौकी प्रभारी अजय अवाना, अरूण कुमार आदि शामिल है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।