प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पाठक और मौर्य आज और कल आएंगे मथुरा, दोनों लेंगे भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रशिक्षण शिविर में भाग

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या आज यानी शनिवार और कल रविवार यानि 6 और 7 अगस्त को मथुरा आ रहे हैं। दोनों के हेलीकॉप्टर वृंदावन स्थित पवन हंस हैलीपेड पर उतरेंगे। मुख्य रूप से दोनो नेता भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश ईकाई के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आ रहे हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कल 6 अगस्त शनिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रातः 9ः30 बजे वृंदावन स्थित पवन हंस के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। वहा से वे सीधे बिहारी जी मंदिर में दर्शन पूजा करने जाएंगे। प्रातः 10ः00 बजे करीब टीएफसी पर जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग लेंगे जिसमें सरकारी योजनाओं की प्रगति और उसकी समीक्षा की जाएगी। पूर्वान्ह 11 बजे श्री पाठक भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश ईकाई के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने जायेंगे। दुपहर 12ः30 बजे के बाद हेलीकॉप्टर से वह प्रस्थान कर जाएंगे।

7 अगस्त रविवार को केशव प्रसाद मौर्य प्रातः 10ः30 बजे पवन हंस हेलीकॉप्टर आएंगे वहा से 11ः00 बजे लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले मथुरा पहुंचेंगे। दोपहर 12ः00 बजे करीब भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले लेंगे। 1ः00 बजे पुनः लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर अपने विभागो से संबंधित मथुरा में चल रही योजनाओं की समीक्षा और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। 3 बजे वह लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]