
हर घर तिरंगा को जन सहयोग से जन आन्दोलन बनाना है’
’जनपद मथुरा को मिला 5 लाख 8 हजार झंडो का लक्ष्य’
’श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर और प्रमुख चौराहे सजाए जाएंगे स’
’श्री कृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर होगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन’
मथुरा। प्रदेश के मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जयवीर सिंह एवं मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा उपाध्याय बृज तीर्थ विकास परिषद शैलजाकांत मिश्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा जन्माष्टमी की तैयारियों के संबंध में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मंदिर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा निर्देश दिये गए कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए और आकर्षक रूप से मनाया जाये । 11 से 17 अगस्त स्कूलों एवं कॉलेजो में रैलिया निकाल कर प्रत्येक व्यक्ति को घर पर झण्डा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये और जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा का लक्ष्य 5 लाख 8 हजार झंड़ो का रखा गया है।
प्रशासन स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से अधिक झंडे लगाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक विद्यालय और कॉलेज में देश भक्ति से संम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये तथा बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण किये जाये । शासन द्वारा प्रत्येक जिले को पाँच-पाँच लाख रूपये भी दिये जा रहे है। उन्होंने बताया कि सांस्कृति विभाग द्वारा भी प्रत्येक जिले में 5-5 टीमें भेजी जा रही हो जो विभिन्न स्थानों पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।
मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए स उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर हर घर तिरंगा अभियान को जिला, तहसील, ब्लॉक, पंचायत, प्रधान आदि स्तर पर किया जाए। उन्होंने कहा कि हमे राष्ट्रीय भावना का वातावरण बनाना है और लोगों के अंदर राष्ट्र के प्रति प्रेम बढ़ाना है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन त्योहार के संबंध में माननीय मंत्रियों ने अधिकारियों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों की जानकारी ली और सेवायतों से भी इस संबंध में पूछा । उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव विधि विधान से जिस तरह हर बार मनाया जाता था, उसी तरह मंदिर के सेवायतों द्वारा मनाया जाएगा । हर साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा श्रद्धालु मथुरा आयेंगे इसलिए हमे पहले से व्यापक रूप से तैयारियां करनी है और श्रद्धालुओ को बृज भूमि की पवित्रता और इसकी पौराणिक अस्तित्व से अवगत कराना है। श्रीचौधरी ने मंदिरों के साथ-साथ चौराहों को भी सजाने तथा सड़कों पर लाइटिंग करने के निर्देश दिए और लोगों से अपील की कि वह अपने घरों को भी सजाये स उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था समुचित की जाए जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नगर निगम, पुलिस, एमबीडीए तथा मंदिर के सेवायत से कहा कि सभी लोग इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें और जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। श्री सिंह ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और लोगों के लिए जगह जगह पर मोबाइल शौचालय तथा पेय जल होना चाहिए जिसपर नगर आयुक्त ने बताया कि 26 मोबाइल शौचालय और 63 वाटर टैंकर की व्यवस्था की गयी है। उपाध्यक्ष ब्रज तीर्थ विकास परिषद शैलजाकांत मिश्र ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए स स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम, एम्बुलेंस, मेडिसन की पर्याप्त मात्रा और अस्थायी अस्पताल की पहले से तैयारी कर ली जाए स पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना पर गोता खोर और पुलिस वालों की ड्यूटी लगायी जाए। श्री चौधरी ने विशेष ध्यान ट्रैफिक के ऊपर देते हुए निर्देश दिए कि चौराहों पर पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के सहयोग से जाम पर अंकुश लगाए स उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से प्यार से बात करे जिससे ब्रज की अच्छी छवि पूरे देश मे फैले। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जनपद में मुख्य मंच लीला मंच पर बनाया जाएगा और 16 छोटे छोटे मंच विभिन्न स्थानों पर बनाए जाएंगे। जिसपर माननीय विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने बल्देव और गोकुल में भी मंच बनाने के प्रस्ताव रखे। सी.ई.ओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद नागेन्द्र प्रताप ने बताया कि 18 प्रमुख स्थानों पर सजावट की जाएगी और पोल पर लाइटिंग का कार्य किया जाएगा स उन्होंने शोभा यात्रा के बारे मे बताया और कहा कि इस यात्रा में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। बैठक में माननीय विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, माननीय विधायक मांट राजेश चौधरी, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा,उपाध्यक्ष एमबीडीए नगेंद्र प्रताप, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, सुरक्षा एवं सिटी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रशांत नागर, सचिव एमबीडीए राजेश कुमार, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं मंदिरों के प्रबंधक गण उपस्थित थे ।