
केन्द्र और प्रदेश सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते पूर्व विधायक सहित एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार
महंगाई और ईडी के छापों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक सहित एक दर्जन से अधिक हिरासत में
मथुरा। महंगाई बेरोजगारी को लेकर शुक्रवार कांग्रेसियों ने शहर के मुख्य होलीगेट चौराहे पर केन्द्र और प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व विधायक प्रदीप माथुर सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को महानगर कार्यालय पर एकत्रित हुए और होलीगेट चौराहे पर मोदी और योगी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है। इस मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व करते कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदपी माथुर ने स्वयं होलीगेट पर नारेबाजी करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को बेईमानी की सरकार और बढ़ती महंगाई, ईडी द्वारा विपक्षी दलों को निशाना बनाने और विपक्ष के उत्पीड़न को लेकर नारेबाजी की और रोष जताया। इस दौरान कांग्रेसी हाथों में झंडा लिये होलीगेट पर प्रदर्शन में शामिल रहे। यहां पुलिस ने प्रदीप माथुर समेत एक दर्जन अधिक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से नोकझोंक भी की। पुलिस वाहनों से कांग्रेसियों को एसएसपी आवास के पास स्थित धरना स्थल पर लेकर आई। यहां सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे और सीओ सिटी अभिषेक तिवारी भी पहुंचे। उन्होंने कांग्रेसियों को समझाया। जिन्हें गिरफ्तार किया गया, उनमें मदन मोहन शर्मा, सोहन सिंह सिसौदिया, उमेश भारद्वाज, आनंद शर्मा, प्रखर चतुर्वेदी, चंद्र मोहन जायसवाल, गुल मोहम्मद, राजू फारुखी, महेश चतुर्वेदी, मोहम्मत तौफीक, हरवीर सिंह, राजेश गोस्वामी आदि शामिल हैं। वहीं जिला कांग्रेस के आधा दर्जन पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर अपने कर्तव्य की अतिश्री कर ली।