
डिप्टी सीएम पहुंचे ठाकुर बांकेबिहारी की शरण
वृन्दावन । शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के श्री चरणों में अपना माथा टेकने पहुंचे।
जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम ठाकुर बाँके बिहारीं लाल के श्री चरणों मे अपना माथा टेका। वही मन्दिर के सेवायतों ने उप मुख्यमंत्री का मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कराया एवं दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद मांगा
डिप्टी सीएम ठाकुर जी के समक्ष उपस्थित होकर उनकी मनमोहक छवि को निहारते रहे एवं प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। वही मन्दिर के सेवायतों ने डिप्टी सीएम का पटका व ओढ़नी ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही उनको ठाकुर जी का प्रसाद भेंट किया। वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पहले भी ठाकुर जी के श्री चरणों मे अपनी हाजरी लगा चुके है। लेकिन यह ठाकुर जी का मनमोहक रूप हमेशा ही अपनी ओर खींच लेता है। इसी के चलते उन्हें जब भी मौका मिलता है वह ठाकुर जी के श्री चरणों मे अपनी हाजरी लगाने पहुच जाते है। वही इस मौके पर गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह व अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।