
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया सीएचसी का निरीक्षण
चौमुहां। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष योगेश दीक्षित के साथ चौमुहां सीएचसी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। आगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. देवेंद्र शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां एवं अकबरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण करने पर कुछ खामियां मिली। विद्यालय परिसर में जलभराव की स्थिति एवं विद्यालय भवन के ऊपर बिजली की हाईटेंशन लाइन देख कर राज्यमंत्री ने तत्काल जलनिकासी कराए जाने व लाइन हटवाने के आदेश दिए। विद्यालय परिसर में मच्छर मारने की दवा छिड़काव कराने को कहा। राज्यमंत्री ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं। कुछ मामूली खामियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री देवेंद्र शर्मा, बाल कल्याण समिति योगेश दीक्षित द्वारा सीएचसी का निरीक्षण किया है। सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। इस मौके पर एसडीएम ज्यूडिसरी रेशमा मौजूद रही।