ढकेल खोमचे वालो को तीन दिन में जुबली पार्क पार्किंग में शिफ्ट होने के आदेश

 

मथुरा। जुबली पार्क स्थित मल्टीलेबिल कार पार्किंग को शुरू कराने के लिए पुलिस और निगम के अधिकारी सक्रिय हो गए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा गुरुवार को होलीगेट क्षेत्र का टीम के साथ भ्रमण किया गया तथा रोको टोको अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में रेहडी पर फल एवं सब्जी विक्रेताओं को फड़ों में जाने के निर्देश दिए गये। फल/सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई हैं कि यदि वे अपनी स्वेच्छा से नहीं जाते हैं तो उन्हें बलपूर्वक आगामी तीन दिन में शिफ्ट कर दिया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा निर्देश दिए गये कि होलीगेट क्षेत्र में लगने वाले सभी चाट-पकौडी के स्टॉल एवं ढकेलों को भी जुबली पार्क स्थित पार्किंग के मुख्य द्वार पर स्थित रिक्त स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा ।

नगर के जुबली पार्क में करोड़ों की लागत से तैयार मल्टीलेवल पार्किंग को चालू कराने के लिए अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों की आमद और आवाजाही को सुगम करने के लिए एक ओर जहां गौड़ीय मठ चौराहे पर लगे बैरियर को स्थायी किया जाएगा तो दूसरी ओर क्वालिटी तिराहे पर पर लगे बैरियर को हटाया जाएगा। अब तय हुआ कि गौड़ीय मठ के सामने स्थायी बैरियर लगाकर वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग की ओर भेजना आसान होगा जबकि क्वालिटी तिराहे से बैरियर को हटाकर वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंचने और वहां से निकलने में आसानी होगी। गौड़ीय मठ चौराहे से होलीगेट की ओर शहर के अंदर आने के लिए स्थानीय निवासियों को पास जारी किए जाएंगे जबकि बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]