
बच्चों द्वारा देश भक्ति पूर्ण प्रस्तुति से भावविभोर हुए दर्शक।
धूम धाम से मनाया गया अमृत महोत्सव।
मथुरा : गोकुल मार्ग स्थित श्री राधाबल्लभ कटोरी देवी टैंटीवाल सरस्वती शिशु मन्दिर में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महोत्सव के मुख्यअतिथि संस्कृत भारती मथुरा महानगर अध्यक्ष एवं विभाग संयोजक वरिष्ठ हिन्दू नेता आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कहा कि अंग्रेजों की 200 वर्ष की गुलामी के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग तपस्या व बलिदान के बाद 15 अगस्त सन् 1947 को भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया गया स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं आज का दिन आत्ममंथन करने का दिन है हमने 75 वर्षों में क्या पाया और क्या खोया आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम में हजारों उन भारत माता के सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों को भारत माता के चरणों में समर्पित कर दिए हैं । विशिष्ट अतिथि श्री रामदास चतुर्वेदी पार्षद ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उ प्र के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जन हित में चलाईं जा रही योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज सभी समाज को बिना किसी भेद भाव के पं दीनदयाल उपाध्याय और डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए सरकार द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, विशिष्ट अतिथि श्री रामदास चतुर्वेदी पार्षद, विद्यालय अध्यक्ष श्री अशोक टेंटीवाल, प्रबंधक गंगाधर अरोड़ा, प्रधानाचार्य रुकम पाल जी विशेष आमंत्रित बृजेन्द्र परमार जी, केशव देव जी,शिव लाल,रमेश सारस्वत, हरस्वरुप यादव, आचार्य अरुण शर्मा,अन्जू शर्मा, कुसुम लता शर्मा,वर्षा अरोड़ा, आचार्या नीतू सक्सेना, प्रतिमा सारस्वत, रचना आकांक्षा, सोनिया, राजेश्वरी, प्रीति, प्रतिमा चौधरी,रवि सारस्वत, जसवीर आदि उपस्थित सभी अभिभावकों द्वारा ध्वजारोहण कर भारत माता व मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति पूर्ण मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय के प्रबन्धक गंगाधर अरोड़ा व प्रधानाचार्य रुकम पाल सिंह द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र भेट कर स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक टेंटीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ किया गया।