आजादी के अमृत महोत्सव पर गोवर्धन गांव में 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

मथुरा :आजादी के अमृत महोत्सव पर प्राथमिक विद्यालय लालपुर ब्लॉक गोवर्धन में महापुरुषों के स्वरूपों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गांव में प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह…

भारत माता की जय, वंदेमातरम और जय जवान- जय किसान के नारों के साथ ब्लॉक गोवर्धन के प्राथमिक विद्यालय लालपुर के विद्यालय परिवार ने प्रधानाध्यापक अनुराधा सिंह और शिक्षक संकुल नरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न महापुरुषों भगत सिंह, बाबासाहब अम्बेडकर, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, मदर टेरेसा आदि के स्वरूप बनाकर गांव लालपुर में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी निकालकर सभी ग्रामवासियों में देश प्रेम के प्रति जोश भरा।

प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय में झंडारोहण करते हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और बनाये गए महापुरुषों के स्वरूपों ने अपने- अपने विचार रखकर सभी आगंतुकों का मन मोहा और खेलकूद के गणवेश वाले बच्चों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्रदान की।

प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक अनुराधा सिंह, शिक्षक संकुल नरेन्द्र चौधरी, निशा सारस्वत, रेखारानी, हेमलता, बबिता चौधरी,प्रेमवती, सीमा सिंह, प्रवीण फौजदार, मुनेश कुमार, सुमित कुन्तल, रीना कुन्तल, निशान्तराज, अभिषेक, गोविंदा, रामजीत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]