
हिंदू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी एवं जिला अध्यक्ष ने फहराया लाल चौक एवं पीओके बॉर्डर पर तिरंगा
मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा की टीम ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन से भारत-पी. ओ. के. सीमा पर निर्माणाधीन शारदापीठ मंदिर के आधार शिविर में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह अखंड भारत की 75वीं वर्षगांठ का सबसे यादगार उत्सव है।इस क्षेत्र की संवेदनशीलता के कारण हम नीलम नदी और पैदल पुल और अन्य स्थानों पर कुछ यादगार पलों को साझा नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हमने इस रणनीतिक दिन पर सभी पिछली दुर्घटनाओं को पूर्ववत करने और सीमाओं को भंग करने के लिए स्वर्ग में प्रवेश किया है।..15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर वैष्णव देवी मंदिर पर आर्मी के जवानों के साथ ध्वजारोहण किया उसके बाद कश्मीर लाल चौक पर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी एवं मथुरा जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने स्वतंत्रता दिवस की कश्मीरी भाई बहनों को शुभकामनाएं देकर ध्वजारोहण किया हर घर तिरंगा अभियान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कश्मीर हमारे सर का ताज है यह ऐसे ही जगमगाता और चमकता रहे ऐसी भगवान से प्रार्थना करें।