
यूपी में भाजपा सरकार के मंत्री हुए सत्ता के नशे में चूर, पत्रकार से की बदसलूकी
योगी जी कहीं बीजेपी की नैया न डुबा दें ऐसे मंत्री
पत्रकार के साथ मंत्री द्वारा किए गए गुंडों जैसा सुलूक की लोग कर रहे जमकर निंदा
शिक्षा मंत्री ने टीवी चैनल की माइक आईडी को हाथ मारकर फेकने की कोशिश
विडियो-सवाल पूछने पर भड़के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय चैनल की माइक आईडी में हाथ मारते हुए
फिरोजाबाद। सुशासन, अनुशासन, मान मर्यादा का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी बीजेपी के एक मंत्री की करतूत ने पार्टी की जमकर किरकिरी करा दी है। यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री की बदतमीजी की लोग जमकर निंदा कर रहे है। एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की साफ छवि उनका व्यवहार प्रदेश के हर नागरिक के दिल में एक अलग जगह बनाए हुए है। उन्हे लोग सिर माथे बिठाते हैं तो वहीं ऐसे मंत्री की करतूत से पार्टी की छवि धूमिल होती नजर आ रही है। लोगों का मानना है कि इस मंत्री पर कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी चुनावों में बीजेपी को इसका बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता है।
बताते चलें मीडिया कर्मी पर भड़के यूपी के शिक्षा मंत्री ने चैनल की माइक आईडी को हाथ मारकर फेकने की कोशिश की। पत्रकार को सार्वजनिक रूप से जमकर अपमानित किया। मंत्री का चढ़ता पारा देखकर उनके सुरक्षा कर्मियों ने भी मीडिया कर्मी को मंत्री के पास से दूर कर दिया जिसका बीडियो भी जमकर बायरल हो रहा है।
रविवार 14 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे यूपी प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय पर सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा कि उन्होंने जनपद फिरोजाबाद से जनसंदेश टाइम्स के ब्यूरो चीफ और इंडिया न्यूज चैनल के जिला संवाददाता के साथ बदसलूकी कर दी और अपने सुरक्षा कर्मियों से धमकवा दिया। मीडिया कर्मी सौरभ उपाध्याय ने मंत्री जी से सिर्फ कुछ सवाल पूछने की कोशिश की इतने पर भड़के मंत्री जी ने मीडिया कर्मी को सत्ता की पूरी हनक दिखा दी और टीवी चैनल की माइक आईडी को फेंकने की कोशिश की।
बताते चलें कि आजादी के समय देश के हुए विभाजन में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को लेकर “विभाजन की विभीषिका 14 अगस्त” जुलूस नगर के सुभाष तिराहे से गांधी पार्क तक पैदल निकाला गया। जिसमें और अन्य कार्यक्रम में भाग लेने योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय फिरोजाबाद पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब ब्यूरो चीफ सौरभ उपाध्याय ने उनसे बात करना चाही तो वह आग बबूला हो गए। मानों कि उनकी शान में बड़ी गुस्ताखी कर दी। भड़कते हुए उन्होंने चैनल के माइक पर हाथ मार दिया उसे फेंकने की कोशिश की।
मौन जुलूस कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से सवाल पूछने पर मंत्री इस कदर बौखला गए बेकाबू होते हुए उन्होंने माइक पर हाथ मार दिया, रिपोर्टर से बोले आप हटाइए इसको. जब ऊपर से डायरेक्शन है तो सवाल क्यों कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम की लोग जमकर निंदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भी यह मामला जमकर ट्रेंड कर रहा है। सवाल यह है कि सुशासन, अनुशासन मान मर्यादा के लिए जानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के मंत्री का सार्वजनिक रूप से एक पत्रकार के प्रति इस तरह का गलत व्यवहार क्या दर्शाता है। क्या सत्ता का नशा मंत्री जी के सर के ऊपर इस कदर चढ़ गया है कि वह पत्रकारों के साथ भी अब बदसलूकी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आम जनता ऐसे मंत्री से क्या उम्मीद कर सकती है। जो पत्रकारों से ही बत्तमीजी करे। जो भी हो पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर ऐसे बदतमीज मंत्री पर उचित कार्यवाही जरूर करनी चाहिए।