परम तपस्वी संत थे स्वामी गोकुलानंद महाराज : साध्वी राधिका साधिका पुरी

 

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्री कपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में चल रहे ब्रह्मलीन संत प्रवर स्वामी गोकुलानंद महाराज के त्रिदिवसीय तिरोभाव महोत्सव के अंतर्गत संत-विद्वत सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ।

महामंडलेश्वर साध्वी राधिका साधिका पुरी जटा वाली मां व बर्धमान (पश्चिम बंगाल) से आए प्रख्यात संत स्वामी गीतानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि स्वामी गोकुलानंद महाराज परम तपस्वी व भजनानंदी संत थे।उन जैसी विभूतियों से ही पृथ्वी पर धर्म व अध्यात्म का अस्तित्व है।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि स्वामी गोकुलानंद महाराज ब्रज की बहुमूल्य निधि थे।उन्होंने ईश्वर प्रदत्त आलौकिक शक्ति से अनेकानेक व्यक्तियों का कल्याण किया।

महामंडलेश्वर भास्करानंद महाराज व महामंडलेश्वर आदित्यानंद महाराज ने कहा कि स्वामी गोकुलानंद महाराज ने अपनी साधना व भजन के प्रताप से भगवान श्रीकृष्ण की द्वापर युगीय लीलाओं का दर्शन किया हुआ था।साथ ही उन्होंने भजन-सत्संग के माध्यम से उन लीलाओं का आजीवन प्रचार-प्रसार किया।

महामंडलेश्वर चित्तप्रकाशानंद महाराज व महामंडलेश्वर नवलगिरि महाराज ने कहा कि स्वामी गोकुलानंद महाराज संत समाज के गौरव थे।सभी संप्रदायों के संत उन्हें आदर व सम्मान देते थे।उन्होंने अत्यंत विरक्त व साधनामय जीवन व्यतीत किया।उनके प्रताप से कपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में लोक कल्याण के अनेकों कार्य आज भी किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर स्वामी सुरेशानंद महाराज,महंत बाबा जयरामदास महाराज, हरिदासी संत रासबिहारी दास महाराज,प्रमुख समाजसेवी देवीसिंह कुंतल,भागवताचार्य आशा शास्त्री,आगरा के भाजपा नेता रामदेव सिंह भगौर,पवन गौतम,साध्वी पूर्णिमा साधिका,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,स्वामी भुवनानंद महाराज,पप्पू सरदार,राजू शर्मा, रामप्रकाश सक्सेना,प्रेम मन्दिर के जनसंपर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी, डॉ. विनय लक्ष्मी सक्सेना,बी.के. सूतल,पूनम उपाध्याय,नमिता साधिका, ईश्वरचंद्र रावत आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।

महोत्सव के अंतर्गत चल रहे विश्व शांति हेतु महायज्ञ में तमाम संतों,विप्रो व भक्तों ने अपनी आहुतियां दीं। सांय काल सरस भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें अनेकों ख्यातिनामा भजन गायकों ने राधाकृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]