
बलदेव छठ के अवसर पर भूतेश्वर स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर में ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक करते पुजारी
मथुरा: बलदेव छठ के अवसर पर भूतेश्वर स्थित प्राचीन दाऊजी मन्दिर में ठाकुर दाऊ बाबा का पंचामृत अभिषेक विद्वान आचार्य के मन तो चांद के साथ विधि विधान से किया गया। इस पंचामृत अभिषेक कार्यक्रम में विशेष रुप से आचार्य माला राम शास्त्री, श्री गोपाल जी , माधव मुखिया, श्रवण, अनुज, वैधव्य ने मंत्रोच्चारण किया एवं मंदिर मुख्य सेवायत मोहन गुरु मैं ठाकुर दाऊजी महाराज एवं रेवती मैया का पंचामृत अभिषेक किया। इसके पश्चात ठाकुर जी का भव्य श्रृंगार दर्शन भक्तों ने किए। इस अवसर पर ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग के प्रसाद अर्पण किए गए, देर शाम तक श्रद्धालुओं ने दर्शन का लाभ लिया। कार्यक्रम के समापन पर ठाकुर जी के शयन आरती के साथ समापन हुआ एवं भक्तों में शामिल रूप से मंदिर प्रांगण में प्रसाद ग्रहण किया।