मथुरा के रजिस्ट्री कार्यालय में किसी भी दिन हो सकता है हादसा, उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन उपनिबंधन कार्यालय में भीड़ का दवाब बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना की पुनरावृत्ति न कर दे। यह चिंता इन दिनों शहर के आम नागरिकों के साथ ही भाजपाईयों के सिर में भी दर्द करने लगी है। इसी के चलते आज जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक का जनपद में आगमन हुआ तो भाजपाईयों ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा।

भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपाईयों ने उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंप कर जनपद के इस प्रमुख निबंधन कार्यालय की जीर्ण-शीर्ण स्थिति से अवगत कराते हुए दशकों पुराने इस कार्यालय का शहर की आबादी के हिसाब से विस्तारीकरण की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि जिला परिषद कार्यालय के सामने स्थित इस रजिस्ट्री कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्री होती है। इस कार्यालय में भीड़ के दबाव का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इस रजिस्टी ऑफिस में जगह अभाव के कारण यहां रजिस्ट्री कराने आने वाले बुजुर्ग और महिलाएं बेहद दयनीय स्थिति से गुजरती है। यहां कभी भी भीड़ के दबाव के कारण बांके बिहारी मंदिर वाली घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। श्री गोस्वामी द्वारा सौंपे गये इस ज्ञापन में बडा राजस्व देने वाले इस कार्यालय को किसी बडी जगह पर स्थानान्तरण की मांग भी प्रमुखता से की गयी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]