बिल्डर के. डी अग्रवाल के खिलाफ शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

 

    मथुरा : चंदाग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ़ जिलाधिकारी नवनीत चहल को शिकायती पत्र सौपते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा चंदा ग्रीन्स सोसाइटी में दिनांक 10.09.2022 की रात्रि को कालोनी के मुख्य द्वार के पास की बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा करके गिर गया उस समय ईश्वर की कृपा से कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन नीचे खड़ी एक बाइक परखच्चे उड गये। वास्तविकता यह है कि इस घटना ने यहां बने भवनों की गुणबत्ता की पोल खोल दी है। इस सोसाइटी के लोग अब बहुत भयभीत एवं चिन्तित हैं कि कब बिल्डिंग का कौन सा हिस्सा गिर जाय और क्या हादसा हो जाय। अब हम सभी कालोनी वासियों की नींद उड चुकी है। जिलाधकारी मांग करते हुए बताया माधव इंफ्रा के निदेशक के डी अग्रवाल बिल्डर ने ग्राउन्ड फ्लोर पर सात दुकानें बना रखी हैं जोकि एमवीडीए से स्वीकृत हैं। इन दुकानों के ऊपर अन्य छः दुकानें और फिर द्वितीय एवं तृतीय तल पर बने भवन अवैध हैं और जो हिस्सा टूट कर गिरा है वह अवैध निर्माण का ही हिस्सा है। बिल्डर के निर्माण कार्यों की जांच करा कर उसके खिलाफ़ शख्त कार्यवाही की जाय और कालोनी वासियों को न्याय दिलाने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने वालों में सोसायटी अध्यक्ष नवरत्न सिंह , सचिव एसपी सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित, विजेंद्र सिंह सोमदत्त शर्मा सौरभ कटारे नेम सिंह गोविंदा यशपाल सिंह की मांग मानते हुए जिलाधिकारी मथुरा ने गंभीरता से लेते हुए जांच के दिए आदेश | इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने कहा है प्रशासन ने एक हफ्ते के अंदर सख्त कार्रवाई नहीं की तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन जिसकी जिम्मेदारी होगी जिला प्रशासन की | फोटो परिचय : जिलाधिकारी नवनीत चहल से चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी बिल्डर के डी अग्रवाल की शिकायत करते हुए  

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]