
होमगार्ड्स विभाग द्वारा विकास खण्ड फरह के ग्राम नगला चन्द्रभान के दीनदयाल धाम कुंड पर वृक्षारोपण किया गया स’
’मथुरा : विभिन्न अमृत सरोवरों पर होमगार्ड्स विभाग द्वारा जिले में वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण कार्यक्रम किया गया उसी क्रम में विकास खण्ड फरह के ग्राम नगला चन्द्रभान के दीनदयाल धाम कुंड पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्ड शैलेंद्र प्रताप सिंह कहा कि भारत की सभ्यता वनों की गोद मे ही विकासमान हुई है। हमारे यहां के ऋषि मुनियों ने इन वृक्ष की छांव में बैठकर ही चिंतन मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौपा है। हमारे भारत देश में जहां वृक्षारोपण का कार्य होता है वही इन्हें पूजा भी जाता है। कई ऐसे वृक्ष है, जिन्हें हमारे हिंदू धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक पंडित दीनदयाल धाम सोनपाल , ब्लाक प्रमुख अनिल, चेयरमैन फरह कृष्णकान्त पचौरी, ग्रामप्रधान श्री विजय पाठक, समाज सेवी पप्पू पचौरी, सुरेश तरकर, ठा0 लाल सिंह, बी.ओ.फरह मुकेश कुमार, बी.ओ सुधीर, बी.ओ फतेह सिंह एवं सतीश पचौरी मौजूद रहे।