नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर सांसद हेमामालिनी ने किया रवाना, स्वयं की यात्रा

 

मथुरा। मथुरा वृंदावन के बीच गुरुवार को सांसद हेमा मालिनी ने नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सांसद ने रेल बस की सवारी की और उसमें की गई सुविधाओं के बारे में उत्तर मध्य रेलवे के महा प्रबंधक प्रमोद कुमार से जानकारी की। सांसद ने कहा जब वह सांसद बनीं, तब से उनकी इच्छा थी। इस रेल में बैठकर जाना चाहिए। आज इसे देखने को अवसर मिला। डीआरएम पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक रेल बस का उद्घाटन हेमामालिनी द्वारा पहले शाम चार बजे किया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते यह समय सुबह 11 बजे का किया गया। हालांकि बारिश के कारण फरह में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो गया है।

 

गुरुवार को सांसद हेमा मालिनी बारिश के बीच वृंदावन रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां सांसद ने रेलवे के इज्जत नगर मंडल द्वारा बनाई गई नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेल बस के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार और आगरा मंडल के डीआरएम आनंद स्वरूप भी मौजूद रहे। सांसद और जीएम के हरी झंडी दिखाते ही रेल बस मथुरा के लिए रवाना हो गई। उद्घाटन करने से पहले सांसद हेमा मालिनी ने रेल बस की सवारी की। सांसद ने रेल बस के अंदर पहुंच कर सबसे पहले लोको पायलट केबिन को देखा। यहां उन्होंने इसके चलाने के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह रेल बस की सीट पर बैठी और बहार खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सांसद ने रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार से पुरानी रेल बस के मुकाबले नई रेल बस में किए गए बदलावों की जानकारी ली। पुरानी रेल बस के मुकाबले नई रेल बस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। नई रेल बस में जहां सुरक्षा के नजरिए से 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं आने वाले स्टेशन की जानकारी देने के लिए साउंड सिस्टम भी लगाया गया है। इसके अलावा पुरानी रेल बस में जहां पट्टे वाली सीट थीं वहीं इसमें गद्देदार सीट लगाई गई हैं। इस रेल बस में एक बार में 56 यात्री बैठकर और 78 यात्री खड़े हो कर यात्रा कर सकते हैं। नई रेल बस के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि जब वह सांसद बनी तो उन्होंने देखा कि मथुरा स्टेशन की हालत बहुत खराब है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूरत बदलने के लिए सपना देखा और रेल मंत्री व अधिकारियों से बात की। इसका नतीजा यह रहा कि आज मथुरा स्टेशन बेहद खूबसूरत नजर आता है। वृंदावन स्टेशन के नजदीक रहने वाले लोगों को जब पता चला कि उनकी सांसद स्टेशन पर हैं तो वह रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ लगे टैंट से झांकने लगे। महिलाएं ,बच्चे,युवा हेमा मालिनी की एक झलक पाने को आतुर थे। हेमा मालिनी की नजर जब उन पर पड़ी तो वह मंच से उठी और सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]