बार चुनाव को लेकर मतदान में दिनभर रही गहमागहमी, देररात आएंगे परिणाम

 

मथुरा। मथुरा बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर शुक्रवार सुबह से ही न्यायालय परिसर स्थित सभागार में मतदान को लेकर अधिवक्ताओं ने गहमा-गहमी रही। शांतिपूर्ण चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। न्यायालय पिरसर में एक ही द्वार से अधिवक्ताओं व अन्य लोगों के आने जाने की व्यवस्था थी। मतदान सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुआ। पूरे परिसर में अपने अपने समर्थक उम्मीदवारों को रिझाने में अधिवक्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। बार के छह पदों को लेकर हुए चुनाव में 31 उम्मीदवार विभिन्न पदों पर दावेदारी कर रहे हैं। बार के 2535 सदस्य इस चुनाव में बार के पदाधिकारियों का फैसला आज रात कर देंगे। जिसमें लगभग 350 अधिवक्ता नॉन प्रैक्ट्सिनर हैं। बार चुनावों को लेकर काफी समय से अधिवक्ता मांग करते आ रहे थे, यह चुनाव पूर्व के वर्षों में मार्च तक सम्पन्न होते रहे है लेकिन पिछले वर्ष भी यह चुनाव सितम्बर माह में हुए थे लेकिन इस बार अक्टूबर में हो रहे हैं। चुनाव टालने को लेकर पूर्व में अधिवक्ता आंदोलन भी कर चुके हैं। शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 90 रहा। जिसका परिणाम शुक्रवार की अर्द्धरात्रि तक घोषित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]