मथुरा जिले में बिना पंजीकण संचालित चार हॉस्पिटल सील, पांच निजी हॉस्पिटलों को नोटिस

 

मथुरा। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग एवं फायर विभाग की संयुक्त टीम ने फायर सेफ्टी सिस्टम एवं पंजीकरण न मिलने मांट तहसील के चार हॉस्पिटलों को सील कर दिया है जबकि 30 नर्सिंग होम संचालको को नोटिस जारी किये गए है । सभी में मरीज भर्ती हो रहे थे। एक हॉस्पिटल तो निर्माणाधीन था। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी राठौर, डा.अनुज चौधरी एवं अग्नि शमन विभाग के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने टीम सहित अभियान चलाकर कार्रवाई की। अनियमितता मिलने पर मांट के जनता औषधालय, पीएस हॉस्पिटल, टैटीगांव के सारस हॉस्पिटल एवं राया के एक डा. के निर्माणाधीन हॉस्पिटल पर सील लगा दी गई है । यह सभी बिना पंजीकरण के संचालित मिले और इनमे मरीज भी भर्ती थे। यहाँ के अलावा डिप्टी सीएमओ डा.मुनीष पौरूष, सीएफओ प्रमोद कुमार की टीम ने मथुरा शहर के कई अन्य हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया।

फायर सेफ्टी एवं अन्य कमियां मिलने पर ओम हॉस्पिटल, प्रयाग हॉस्पिटल, विपिन नर्सिंग होम, दीप नर्सिंग होम कृष्णानगर अग्रवाल लाइफ लाइन हॉस्पिटल को नोटिस दिया गया है। डा.मुनीष पौरूष ने बताया कि सुधार के लिए इन पांचों हॉस्पिटल संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है। ज्ञात रहे कि जिलाधिकारी पुलकित खरे के इस मामले में कड़े निर्देश है कि बिना पंजीकरण अनुमति और फायर सेफ्टी सिस्टम पूर्ण न होने पर नर्सिंग होम का संचालन नहीं होने दिया जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]