पुलिस ने 25 लाख रुपए के मोबाइल चोरी की घटना का किया खुलासा

मथुरा। थाना वृंदावन पुलिस ने सटर काटकर 25 लाख रूपए के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए शातिर चोरों की कब्जे से पुलिस ने चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद की है,
28 सितंबर की रात्रि को वृंदावन स्थित पत्थर पुरा में मोबाइल की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने कई टीमों का गठन किया था, लगातार शातिर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही थी, पुलिस द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर पप्पू उर्फ पवन निवासी पंजाबी नगला थाना गोवर्धन, अजय राघव पुत्र गोपाल राघव निवासी जहांगीर पुर थाना मांट को गिरफ्तार किया है, वहीं घटना में शामिल अभी दो शातिर चोर रवि और सिंटू निवासी हाथरस फरार है, पुलिस जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, पकड़े गए दोनों शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 44 मोबाइल बरामद की है, चोरी के मोबाइलों की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]