
आगामी नगर निगम के चुनावों को लेकर कांग्रेस ने किया मंथन
मथुरा : जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा की एक बैठक सेठ बाड़ा में होली गेट पर आयोजित की गई यह बैठक आगामी नगर निगम, नगर परिषद, निकाय चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं एआईसीसी सदस्य महेश पाठक ने कहा कि कुछ ही समय में नगर निगम, नगर परिषद और निकायों के चुनाव होने वाले है,हम चुनावों में जिले की निकाय के लिये अपने मजबूत प्रत्याशियों का चयन कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता के बीच जाकर प्रत्याशियों को जिताएंगे और जिले की परिषदों में तथा नगर निगम पर काँग्रेस का झंडा फहराएंगे, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महेश पाठक ने कहा कि आप सभी लोग अभी से जो चुनाव लड़ने की इच्छुक व्यक्ति हैं वे अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तथा क्षेत्र के बीएलओ को साथ रख घर घर जाकर वोटर लिस्ट दुरुस्त करवाए नये वोटरों की वोट बनवाएं और जो व्यक्ति नहीं हैं उनके वोट हटवा कर लिस्ट को सही बनवाएं जिससे आगामी चुनावों में फायदा मिल सके , महेश पाठक ने कहा कि नगर निगम ने बेतहाशा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में वृद्धि की है जनता इनके इस कृत्य से नाराज हैं ऐसी ही समस्याओं को जनता के बीच लेकर जाएं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा की नगर निगम नगर पंचायत नगर पालिका परिषद के लिए हमने कमेटियां नियुक्त कर दी है, जो क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन के लिए देखेंगे और सर्वे करेंगे कि किस व्यक्ति को टिकट दी जाए, हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर उस व्यक्ति को टिकट देंगे जिसकी बेदाग छवि हो, और जो जनसामान्य के बीच अपनी पहचान रखता हो, इसके अलावा सभी को निर्देश देते हुए चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि वोटर लिस्ट सबसे ज्यादा जरूरी है अभी समय है कि अपने अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति बीएलओ के साथ संपर्क कर वोट लिस्ट को देखें और उन्हें सही करवाएं जो लोग 18 वर्ष की उम्र के हो चुके हैं उन युवाओं के वोट बनवाएं जो लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके वोट कटवा कर और जिन बोटरों के नाम लिस्ट में नहीं है उनको वोटर लिस्ट में बढ़वाएं ,क्योंकि यही व्यक्ति हमारे वोटर हैं जो चुनाव जिता सकते हैं,
इसके लिए हमने जनपद की नगर निगम नगर पालिका परिषद नगर पंचायत में चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन के लिए प्रभारी बनाए गए हैं जिन्होंने अपना काम प्रारंभ कर दिया है सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ,अध्यक्ष ने कहा कि जनता के बीच में जन सामान्य की जो समस्याएं हैं उनको उठाते हुए जनता से संपर्क बढ़ाएं और अपने क्षेत्र के कांग्रेस जनों को साथ लेकर लोगों से संवाद स्थापित करें।
जिला उपाध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि नई लिस्ट आ चुकी है सभी वोर्डों के नम्बर बदल दिए गए हैं चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति लिस्ट प्राप्त कर मजबूती से चुनाव लड़े।
ठाकुर नरेश पाल सिंह ‘जशावत’ ने कहा नगर निगम में सम्मिलित हुए न्याय पंचायतों का विकास रुक गया है जहां पहले 50% विकास होता था वहां अब कोई सुध लेने वाला नहीं है।
जिला काँग्रेस प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने जिला कमेटी और चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता के बीच जाकर सरकार विरोधी नगर निगम और नगर परिषद विरोधी कार्यों को जाकर जनता के बीच में समझाएं और कांग्रेस की रीति और नीतियों को बताएं, ज्यादा से ज्यादा लोगों से संवाद स्थापित कर चुनाव लड़ने के लिए वोटर लिस्टों को सही करवा कर युवाओं के वोट बनवाने का प्रयास करें।
पूर्व सभासद मुकीम कुरैशी ने चुनाव लड़ने की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा के चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा संपर्क करना चाहिए।
बैठक को संबोधित करने वालों में बृजेश शर्मा एडवोकेट, भारत भूषण गौतम एडवोकेट, दिनेश शर्मा एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी एड.,मुकेश ठाकुर, मुकेश गौतम, सतीश शर्मा, राधा रमन उपाध्याय एडवोकेट साहब सिंह प्रधान, चौधरी महेंद्र पांडव, राकेश शर्मा, राजू अब्बासी ठाकुर साहब सिंह ठाकुर राजपाल सिंह मोहम्मद सलमान अखलाक कुरेशी मोहम्मद यासीन समी अब्बासी नसीर अहमद फारूकी मोहम्मद गोरा श्रीमती मीरा देवी,अश्विन शर्मा,प्रदीप सागर प्रदीप यादव राजबहादुर प्रधान महेंद्र पांडव रामदेव सोलंकी ठाकुर प्रिय पाल सिंह आदि मौजूद थे