
नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया गया
मथुरा : नेहरू युवा केंद्र मथुरा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 का आयोजन बी एस ए डिग्री कालेज मथुरा में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री पूरन प्रकाश विधायक बल्देव मथुरा, विशिष्ट अतिथि के रूप श्री नरदेव सिंह चौधरी प्रतिनिधि
कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार, श्री अनिल रावत संगठन मंत्री भा. जनता पार्टी, श्री बृषभान गोस्वामी सदस्य जिला युवा सलाहकार समिति तथा अध्यक्षता डा.ललित गोस्वामी प्राचार्य बी एस ए डिग्री कालेज मथुरा ने किया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि विधायक श्री पूरन प्रकाश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धाटन किया। केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री यतेंद्र सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते केंद्र की गतिविधियों व जिला युवा उत्सव 2022 के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विधायक ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री जी के विजन @2047 जो कि हमारी आजादी को एक सौ वर्ष पूर्ण होंगे तब तक देश व युवा प्रगति के पथ पर अग्रसर हो चुके होगे।आज की युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री जी के कार्यो से प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिसे नेहरू युवा केंद्र मथुरा युवा पीढ़ी को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। अन्य सभी अतिथियों ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए सामाजिक विकास की दिशा में पहल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।
कविता पाठ व लेखन में प्रथम रीतेश , द्वितीय चंचल व तृतीय मानसी व चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम तन्या , द्वितीय लक्ष्मी पाठक व तृतीय अंजू कुमारी रहे। इसी प्रकार मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम शुभम, द्वितीय मोहित व तृतीय अमित रहे। जिन्हें प्रथम पुरस्कार 1000/-द्तीय 750/-तथा तृतीय पुरस्कार मे 500/-रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम भावना सैनी , द्वितीय टूबा खान व तृतीय मेघा सक्सेना रहे जिन्हें प्रथम 5हजार द्तीय 2000/-तथा तृतीय पुरस्कार 1000/-रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम अंजू कुमारी , द्वितीय पुष्पेन्द व तृतीय नीतू सैनी रहे जिन्हें प्रथम 5 हजार, द्वितीय 2500/-व तृतीय पुरस्कार 1250/-रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। तथा युवा संवाद भारत @2047 में उत्कृष्ट 4 युवाओं का कुलदीप, गरिमा, अरूण व अंजली का चयन किया जिसमें सभी को 1500/-व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
सभी का आभार केंद्र के लेखाकार सह कार्यक्रम सहायक ने किया ।कार्यक्रम का संचालन बी. एस गोस्वामी व रामवीर शर्मा ने किया।