
श्री बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर दोना पत्तल की दुकान में लगी आग
मथुरा वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर मार्ग पर शनिवार की सुबह दोना-पत्तल की दुकान में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है।
शहर के हरिनिकुंज चौराहा से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर जाने वाले मार्ग पर दोना-पत्तल की दुकान में शनिवार की तड़के आग लग गई। आग की लपटें दुकान के बाहर निकल रही थीं। लोगों ने दुकान मालिक रूपेश गुप्ता को जानकारी दी। दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए लोग और दुकानदार जुट गए।
सूचना मिलने के लगभग आधा घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन आग और धुएं के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शी अजय शर्मा ने बताया कि एक महीने पहले ही रूपेश गुप्ता ने यह दुकान खोली और आज यह हादसा हो गया।
अजय ने बताया कि उसने और दुकान स्वामी ने आग पर काबू पाने के प्रयास किया। कांच टूटने से दोनों के कांच के टुकड़े लग गए। जिस बिल्डिंग में दुकान थी, उस पर लगे टाइल आग की तपिश के कारण गिरने लगे। जिससे एक पुलिस कर्मी के हाथ में चोट लग गई। आग लगने से दुकान स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।