
राधा दामोदर मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के दर्शनार्थ उमड़ी भक्तो भीड़
वृंदावन= कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर प्राचीन राधा दामोदर मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के दर्शनार्थ भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों भक्तो ने मंदिर की चार परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित किया। सिद्ध संतो की तपोस्थली प्राचीन राधा दामोदर मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां श्री गिरिराज शिला साक्षात रूप में विराजित हैं। इस मंदिर की चार परिक्रमा करने से श्री गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा का पुण्य मिलता है। इसी मान्यता के अनुसार गोवर्धन पूजा पर प्रातःकाल से भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर में ठाकुर राधा दामोदर जी के समक्ष अन्नकूट प्रसाद निवेदित किया गया। देशी विदेशी भक्त हरे कृष्णा नाम संकीर्तन की धुन पर थिरकते नजर आए। हजारों भक्तो ने दर्शन कर पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर की परिक्रमा की। मंदिर सेवायतो द्वारा भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान सेवायत आचार्य श्री करुण गोस्वामी,आचार्य श्री कृष्ण बलराम गोस्वामी, कृष्ण बलराम गोस्वामी,
मन्दिर की प्रधान एवम प्रमुख सेवायत आचार्या श्री मती माता तरलता गोस्वामी जी, मां गुसाई, के पावन सानिध्य में मनाया जा रहा है।